विधायक बापू सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गर्भगृह में किया पूजन, प्रारंभ हुई शाही सवारी
आगर मालवा/ सुसनेर(गिरिराज बंजारिया)। सावन माह के पवित्र महीने में मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व चमत्कारी बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी सोमवार को गाजे बाजे, ढोल ताशे, हाथी घोड़े के साथ शाही सवारी निकाली गई, शाही सवारी के पहले बाबा बैजनाथ के गर्भ ग्रह में प्रशासनिक अमला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह तथा सुसनेर विधायक भैरोसिंह परिहार बापू ,आगर विधायक मधु गहलोत सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला सहित बड़ी संख्या में बाबा बैजनाथ के भक्तगण की मौजूदगी में बाबा बैजनाथ का पूजन अर्चन अभिषेक किया गया। उसके पश्चात बाबा बैजनाथ नगर भ्रमण के लिए पालकी में सवार होकर निकले, जिस पर आगे आगे हाथो में झाड़ू लिए सुसनेर विधायक भैरोसिंह परिहार बापू और आगर विधायक मधु गहलोत स्वच्छता का संदेश देते हुवे चल रहे थे वही सवारी का नगर में जगह-जगह पुष्पमाला फूलों से बड़ी संख्या में सामाजिक मंच बना कर शाही सवारी का स्वागत किया गया। शाही सवारी में आकर्षण झांकियां और फूलों से सजाई गई बाबा बैजनाथ की पालकी आकर्षण का केंद्र रही, इस बार आगर मालवा की सबसे बड़ी विशाल रूप में निकलने वाली शाही सवारी बैजनाथ महादेव की पालकी के दर्शन करने का भोले के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला, साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी चप्पे चप्पे पर पूरी नजरे गड़ाए तैनात रहा।