सुसनेर(गिरिराज बंजारिया)। शासन निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद सुसनेर के कार्यालय भवन में सोमवार को मुख्य नगर परिषद अधिकारी ओपी नागर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। इस अवसर पर निकाय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सीएमओ ओपी नागर ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्सव के तत्वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 75वें वर्ष के दौरान एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्र ध्वज को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देना है। हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में की गयी है। इस दौरान नगर परिषद सुसनेर के लेखापाल जमील उर रहमान, स्वच्छता प्रभारी अखलाक अहमद खान, घर घर तिरंगा अभियान की नोडल सुश्री शहजादी खान, प्रभारी मेट योगेंद्र कलोसिया, एहसान खान एवं गुमान कलोसिया सहित निकाय के कर्मचारी उपस्थित थे।