आगर मालवा(गिरिराज बंजारिया)। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध जांच दल का गठन कर जांच दल भेजे गये। जिसके तहत नगर सुसनेर मे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेन्द्रसिंह परिहार, के साथ सी.बी.एम.ओ. डॉ. राजीव बरसेना एवं तहसीलदार प्रतिनिधि पटवारी गोवर्धनलाल शर्मा पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक नारायण पुरी के साथ राममनोरथ यादव आदि जांचदल सदस्यों के द्वारा नगर सुसनेर के मालीपुरा मे बिना नाम की संचालित क्लीनीक रीतेश उपाध्याय पिता शंकरलाल द्वारा संचालित की जा रही थी। उक्त क्लीनिक को जांचदल के द्वारा सीलकर दवाई जप्त की एवं पंचनामा बनाया गया।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now