आगर-मालवा(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने गुरुवार को नलखेडा के जनपद पंचायत सभाकक्ष में पटवारी एवं पैक्स संस्थाओं के संचालको की बैठक लेकर राजस्व महाभियान-2.0की समीक्षा की। बैठक में एडीएम आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, एसएलआर प्रीति चौहान, ई गवर्नेश मैनेजर श्री लाखन सिंह, तहसीलदार नलखेडा प्रेमनारायण परमार, सहित नायब तहसीलदार, पटवारी एवं पैक्स संस्थाओं के संचालक उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि एमपी भू-अभिलेख पोर्टल एवं समग्र आईडी के माध्यम से आसानी से ईकेवायसी का काम हो रहा है। पटवारी किसानों के ईकेवायसी करने का काम प्राथमिकता से करें, सीएससी एवं पैक्स संस्थाओं के संचालक की मदद से काम करे। उन्होंने कहा कि ईकेवायसी कार्य में लापरवाही न बरती जाएं, शत-प्रतिशत किसानों की ई-केवायसी पूर्ण की जाए। उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि प्रतिदिन पटवारियों द्वारा की जारी ईकेवायसी की मॉनिटरिंग करें तथा महाभियान में कार्य पूर्ण करवाएं। नक्शा तरमीम, एवं अविवादित नामान्तरण बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण भी अभियान के दौरान किया जाये।