सुसनेर(गिरिराज बंजारिया)। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में उत्कृष्ट मकान बनाने वाली नगर परिषद सुसनेर की एक हितग्राही महिला को भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्वारा कल गुरुवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नईदिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये हितग्राही को डाक विभाग द्वारा आमंत्रण पत्र भी प्राप्त हो चुका है। शुक्रवार को भारतीय डाक विभाग द्वारा आये आमंत्रण पत्र को डाक विभाग उज्जैन संभाग के एसएसपी एसके ठाकरे, सुसनेर सब पोस्टमास्टर गिरिराज पाटीदार तथा पोस्टमैन अबरार खान ने नगर परिषद सुसनेर के वार्ड क्रमांक 12 की निवासी हितग्राही श्रीमती मंजू जैन पति दिनेश जैन के निवास पर पहुंच कर सौंपा।
स्वतंत्रता दिवस पर नईदिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मु द्वारा हितग्राही श्रीमती मंजू पति दिनेष जैन का सम्मान किया जाएगा। इसके पूर्व नगर परिषद सुसनेर द्वारा मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर अपने नगर परिषद की प्रधानमंत्री आवास की हितग्राही श्रीमती मंजू जैन का उनके वार्ड 12 स्थित निवास पर जाकर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कर श्रीमती मंजू जैन एवं उनके पति दिनेश जैन का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, पार्षद राणा जयदीपसिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा, जितेन्द्र सांवला एवं ईश्वरसिंह कांवल थे। कार्यक्रम का संचालन सीएमओ ओपी नागर ने किया एवं आभार नगर परिषद सुसनेर में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी धर्मेंद्रसिंह उमठ ने माना। इस अवसर पर मुकेश चौधरी, मनोज जैन, गोविंद राठौर, राकेश जैन, देवेंद्र कटारिया, राजेश जैन सहित बड़ी संख्या वार्डवासी एवं हितग्राही मंजू जैन के परिजन उपस्थित थे। स्मरण रहे कि नगर परिषद सुसनेर के उक्त योजना के प्रभारी धर्मेंद्रसिंह उमठ, इंजीनियर रोहित दिवेदी, आबिद खान आदि के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाये गये सुन्दर, आकर्षक और सर्वसुविधायुक्त मकान की पूर्व में विडियोग्राफी कर केंद्र एवं मध्यप्रदेश शासन को भेजी गई थी। जिस पर राज्य व केन्द्र सरकार की टीमों ने भी निरीक्षण किया था। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की हितग्राही श्रीमती मंजू जैन ने बताया कि हमारा कच्चा मकान होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आज हमारा परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान पाकर बहुत ही खुश है। श्रीमती जैन ने योजना का लाभ देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, तत्कालीन विधायक राणा विक्रमसिंह एवं नगर परिषद सुसनेर का आभार व्यक्त किया है।