सुसनेर(गिरिराज बंजारिया)। शासकीय गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देशों के पालन में तहसीलदार सुसनेर द्वारा शनिवार को ग्राम आमला नानकार मे स्थित चरनोई भूमि रकबा 30.67 हेक्टर व इन्दौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित पक्के ढाबे को तोडकर अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही की गई। साथ ही ग्राम मेहतपुर मे स्थित शासकीय चरनोई भूमि रकबा 40 हेक्टर को अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई।


- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now