Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

शिव शक्ति कावड यात्रा 17 अगस्त को जावेगी, प्रेस वार्ता कर समिति ने दी जानकारी

सुसनेर-(गिरिराज बंजारिया)। 22 अगस्त 2015 से प्रारम्भ हुई शिव शक्ति कावड यात्रा जो कि मनकामनेश्वर महादेव मदिर सिचाई विभाग से पाडव कालीन प्राचीन मंदिर 12 किलो मीटर की दुरी पर पहाडी पर स्थित पंचदेरिया महादेव मंदिर हे जहा पर पहुचती हे। वह यात्रा इस बार 17 अगस्त शनिवार को पहुचेगी , इस संबध मे स्थानीय विश्राम ग्रह पर समिति के सदस्यो ने मंगलवार को शाम 4 बजे पत्रकार वार्ता कर पत्रकारो को जानकारी प्रदान की। 

आपको बता दे कि समिति के सदस्य राणा चितरंजन सिह, पवन शर्मा, दीपक भावसार, प्रवीण भटट सहीत अन्य मोजुद समिति सदस्यो ने पत्रकारो को सामुहीक रूप से जानकारी देते हुए बताया  कि वर्ष 2015 से लगाकर 2019 तक विशाल कावड यात्रा निकाली गई वही कोरोनो काल मे दो वर्षो तक सांकेतिक समिति के सदस्यो ने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुऐ कावड यात्रा के रूप मे मंदिर मे जाकर भेाले नाथ के दर्शन कर जल चड़ाया वही लगातार इस बार 10 वी बार 17अगस्त को मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से प्रातः10 बजे रूद्राभिषेक के बाद यात्रा शुरू होगी जिसमे आकर्षक नगाडे, सुन्दर झांकीया, अन्य शहरो से आये कलाकार के द्वारा प्रस्तुत झांकीयो के साथ कावड कलश यात्रा निकाली जावेगी जिसके संबध मे नगर सहीत ग्रामीण क्षेत्रो से हजारो की संख्या मे श्रद्वालु शामील होते हे वही प्रचार के लिये प्रचार रथ संचालीत किये जा रहे हे।

- इसे भी पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.