Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जप्त

आगर मालवा-वन मंडल अधिकारी शाजापुर, मंयक चांदीवाल तथा उप वनमंडल अधिकारी आगर जामसिंह मुवेल के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी आगर लक्ष्मीनारायण चौधरी के निर्देशन में निपानिया बैजनाथ के आगे आगर-सुसनेर मार्ग पर अवैध काष्ठ से भरा हुआ ट्रक क्रमांक  MH19 CX4913 अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया। 
    
आपको बता दे कि वाहन चालक आरोपी अश्फाक शेख पिता मेहबुब निवासी धुलिया महाराष्ट्र के विरूद्व अवैध रूप से काष्ट का परिवहन करने पर म.प्र. वनोपज व्यापार विनि. अधिनियम 2000 की धारा 3 का उल्लंघन के तहत् प्रकरण पंजीबद्व किया गया। प्रकरण की कार्यवाही में लाखनसिंह उप वनक्षेत्रपाल, छगनलाल परमार वनरक्षक, विपिन शर्मा वनरक्षक, गोविंदनारायण शर्मा वनरक्षक, अशोक कुमार ड्रायवर की सराहनीय भुमिका रही।

- इसे भी पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.