Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नवोदय विद्यालय सुसनेर में सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। नवोदय विद्यालय सुसनेर में मंगलवार को सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव ने विद्यार्थियों को सायबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर इनसे बचने के उपाय बताएं। 
एसडीओपी ने कहा कि आजकल, हमारा अधिकांश जीवन ऑनलाइन हो गया है। हमारे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दिन-प्रतिदिन साइबर हमले और डेटा चोरी के खतरे बढ़ रहे हैं, हमें इसके लिए तैयार रहना है। साइबर सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए मिलकर काम करना होगा। साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाएं और अपने डिजिटल जीवन को सुरक्षित बनाएं। उप निरीक्षक आलोक परेटीया द्वारा बच्चों के ऑनलाइन व्यवहार में सचेत रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर बीईओ तिवारी भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार पाठक द्वारा सभी का स्वागत किया गया और वरिष्ठ शिक्षिका डॉ अंजना दुबे द्वारा आभार ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube