मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया, आगर मालवा द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जमा कर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (डीईएएफ) संबंधी जागरूकता एवं दावा निपटान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक से विशाल सिंह यादव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहन लाल स्वर्णकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से निष्क्रिय खातों, चालू एवं बचत खातों, सावधि जमा, आवर्ती जमा, मांग प्रारूप (डिमांड ड्राफ्ट) तथा अन्य अव्यवस्थित/अदावा धनराशि से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करना तथा पात्र हितग्राहियों के दावों का त्वरित निराकरण करना रहा।
कार्यक्रम में नागरिकों को भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशों के अनुसार डीईएएफ से संबंधित पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़, दावा प्रक्रिया तथा बैंकिंग जागरूकता से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अधिकारियों द्वारा अदावा बीमा योजनाओं के संबंध में भी जानकारी साझा की गई।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा बैंक की इस पहल की सराहना की। जिला प्रबंधक श्रीकांत सक्सेना ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य जनता को उनकी निष्क्रिय एवं दावा राशि के प्रति जागरूक करना और दावों के निपटान की प्रक्रिया को सरल बनाना है। उन्होंने कहा कि जनहित में ऐसे शिविर आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।