मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिला जेल अधीक्षक जी एल ओसारी की 2 नवंबर को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर जेल परिसर में गत दिवस सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया।
कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जेल अधीक्षक का शॉल श्रीफल से सम्मान किया और सुखी, स्वास्थ्य और दिर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में सहयोगी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा जेल अधीक्षक को पुष्प मालाओं से सम्मानित किया तथा उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की गई। जेल अधीक्षक द्वारा सहयोगी अधिकारी कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिए सभी का आभार माना। अंत में सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जेल अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर एसडीएम मिलिंद ढोके , एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा, उज्जैन सर्कल जेल अधीक्षक साहू सहित जिला जेल के अधिकारी कर्मचारीउपस्थित रहे।