मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस आगर में शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. डीपी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठक के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता पदयात्रा के उपलक्ष्य में जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्री-इवेंट गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्री-इवेंट प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ विक्रम मालवीय के संयोजन में 'एक भारत-आत्म निर्भर भारत' विषय पर निबंध लेखन में छात्रा रुचिका बी ए तृतीय वर्ष प्रथम रही। डॉ प्रीति परमार के संयोजन में राष्ट्रीय एकता से संबंधित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में सौम्या भावसार (बी एस-सी तृतीय वर्ष की छात्रा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ पी एन फागना के संयोजन में 'एकता में शक्ति : आज के युवाओं के लिए पटेल का संदेश' विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा एवं डॉ विशाल गर्ग ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का माय भारत पोर्टल पर यूनिटी मार्च पदयात्रा में पंजीयन भी करवाया जा रहा है, ताकि 17 नवम्बर 2025, को आयोजित जिला स्तरीय पदयात्रा में अधिकाधिक युवा सहभागी बन सके। ये गतिविधियां आगर जिले के सभी महाविद्यालयों में भी आयोजित की जा रही हैं।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now