एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों को मिलेगा स्थानीय स्तर पर उपचार और परामर्श का लाभ
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर जिला चिकित्सालय आगर मालवा में गुरुवार को लिंक ए.आर.टी. केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन एवं मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है, जिससे एचआईवी एड्स प्रभावित व्यक्तियों को उपचार, दवा वितरण एवं परामर्श सेवाएँ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी ए.आर.टी. केंद्र डॉ. बी.एल. बंबोरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आगर मालवा डॉ. दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन डॉ. मनीष कुरील तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्जुन शांताराम (आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन), डाटा मैनेजर राहुल पाटीदार, फार्मासिस्ट सुश्री पूजा चौहान, विहान पी.डी. मनीष शर्मा, आर.जे.डी. कार्यालय से जी.पी. खरे, लिंक ए.आर.टी. चिकित्सक डॉ. अभिषेक जैन, आईसीटीसी स्टाफ दीपक पाटीदार, हेमंत वैष्णव, दीपक बर्डे, मनीष बड़गोतया, अक्षय रावल, सुश्री प्रतिभा प्रजापति, ईश्वर कारपेंटर सहित समस्त टी.आई. स्टाफ उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. बंबोरिया ने जानकारी दी कि चिकित्सा विज्ञान के शोध निष्कर्षों के अनुसार एचआईवी/एड्स संक्रमण अब एक उपचार योग्य दीर्घकालिक बीमारी बन चुका है। नियमित दवा सेवन, संतुलित जीवनशैली और चिकित्सकीय परामर्श के माध्यम से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सामान्य, स्वस्थ और दीर्घ जीवन व्यतीत कर सकता है।