मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। नगर परिषद कार्यालय के सामने शुक्रवार को मोहन मुंशीजी की बावड़ी पर मनोरंजन मेला का शुभारंभ पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर हुआ। मेला उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ जैन की अध्यक्षता में एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, पार्षद प्रदीप सोनी, भाजपा नेता कमल गर्ग आदि के विशेष अतिथि के रूप में फिता काट कर किया। नगर में बच्चों ओर महिलाओं तथा परिवारों के लिए कोई मनोरंजन का साधन ना होने से लंबे समय से मनोरंजन के लिए मेला का इंतजार नगरवासियों के द्वारा किया जा रहा था। इस मेले में मुख्य आकर्षण बड़ा झुला के रूप में ब्रेक डांस, ड्रगन, चांद तारा व नौक सम्राट तथा छोटा झूला में मारूती डोला, स्कोर्पियों डोला, घोड़ा डोला व मिट्टी माउस का आनंद बच्चे ओर उनके परिजन उठायेंगे। मेला के व्यवस्थापक सुनील भदौरिया बताते है कि मेला में बच्चों महिलाओं के लिए श्रृंगार प्रसाधन, क्राकरी व लजीज व्यंजन व चटपटे खाद्य सामग्रियों के भी स्टाल लगाए गए है। बच्चे मनोरंजन के साथ भेलपूरी, चाट व गोल गप्पे का भी स्वाद चख सकेंगे। इस मौके पर एडवोकेट रूपनारायण श्रीवास्तव, संजीव जैन विद्यार्थी, गिरिराज बंजारिया, अक्षय राठौर, मनीष राठौर आदि मौजूद थे।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now