मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आगर में मंगलवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों की 55 पंजीकृत टीमों में से 45 ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर आर.पी वर्मा ने की और विशेष अतिथी के रूप में अधीक्षक भू अभिलेख प्रीति चौहान उपस्थित रही तथा कार्यक्रम के संयोजक वन मंडलाधिकारी आगर फतेहसिंह निनामा रहे। कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. के सभी जिलों में एक समय पर हुआ जिसमें पंजीकृत टीमों ने लिखित परीक्षा के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर दिये। उक्त आयोजन में प्रथम स्थान शासकीय सांदीपनी उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय आगर की टीम रही तथा द्वितीय स्थान उत्कृष्ट उमावि आगर की टीम रही एवं तीसरा स्थान नीलकंठेश्वर हायर सेकंडरी आगर की टीम ने प्राप्त किया।
एडीएम वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के बौद्धिक विकास और प्रकृति के लिये वर्तमान में नितांत आवश्यक है। वही निनामा ने बच्चों से विभिन्न प्रश्न कर उनके सही उत्तर देने पर उन्हे पुरस्कार प्रदान किये और प्रत्येक बच्चे को पौधों के प्रति लगाव रखने को कहा। कार्यक्रम में रेंजर लक्ष्मीनारायण चौधरी तथा डिप्टी रेंजर मयंक श्रीवास्तव के साथ ही स्कूल प्राचार्य शहाना कुरैशी और वन रक्षक गोविंद शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के क्विज मास्टर पारस मंडलोई ने क्विज का संचालन तथा परिणाम जैव विविधता बोर्ड के निर्देश अनुसार पूर्ण करवाया। वही उक्त अवसर पर क्विज मास्टर द्वितीय कृष्णकांत शर्मा तथा मूल्यांकनकर्ता खूशबू शर्मा एवं हर्षा सोलंकी उपस्थित रहे। आभार रेंजर लक्ष्मीनारायण चौधरी ने माना।