Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले के युवा, उद्यमी और कृषक उद्योग स्थापना के लिए आगे आए - कलेक्टर श्रीमती यादव

एक गांव-एक उद्योग स्थापना कार्यशाला का हुआ आयोजन
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। आगर मालवा जिले में औद्योगिक क्षेत्र में अपार संभावना है। कृषि एवं इससे जुड़े उद्योग स्थापित होंगे तो किसानों की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित “एक गांव एक उद्योग स्थापना” कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। कलेक्टर ने कहा कि जिला उद्योग स्थापना के क्षेत्र में जिला तेजी से आगे बढ़ रहा है, आने वाले समय में प्रदेश का एक विकसित और औद्योगिक तौर पर समृद्ध जिला बनकर उभरेगा। जरूरी है कि जिले के युवा, उद्यमी और कृषक उद्योग स्थापना के लिए आगे आए, जिससे स्वयं आत्मनिर्भर बने और स्थानीय लोगों को रोजगार दे सकें। उन्होंने कहा कि जिले के कृषक एवं युवा आगे बढ़कर उद्योग स्थापना करते हैं, तो प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा।
कार्यक्रम स्थल पर विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उद्योग स्थापना के क्षेत्र में जिले की संभावना को प्रदर्शित किया गया। जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, कलेक्टर श्रीमती यादव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा अनावरण किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा ‘एक गांव-एक उद्योग’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। 
जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्ना बाई ने कहा कि जिले के कृषकों को समय के साथ बदलना होगा, फसल उत्पादन के साथ मूल्य संवर्धन, ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग कर बाजार में विक्रय करना होगा, जिससे अधिक आय प्राप्त होगी। वर्तमान आवश्यकता है, कि कृषक खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित कर अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर तक ले जाएं। 
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कुशरे ने एक गांव-एक उद्योग के कार्यशाला उद्देश्य पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि  किसानों एवं युवाओं को जिले में कृषि आधारित उद्योगो, फ्रुड प्रोसेसिंग, एमएसएमई और बड़े उद्योगों से जुड़ी संभावनाओं को जानकारी देना था। ताकि हर गांव में कम से कम एक उद्योग स्थापित किया जा सकें। उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत /2047 के दृष्टिकोण पर आधारित इस कार्यशाला को उद्यमियों को सशक्त बनाने, समावेशी विकास तथा नवाचार आधारित विकास को बढ़ावा देने में सहायक बताया। व्यवसाय एवं उद्योग स्थापित कर निरंतर प्रगति एवं वृद्धि हेतु किसानों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया। जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ रामनारायण तेजरा ने भी किसानों को संबोधित किया ।
उप संचालक कृषि, मंडी बोर्ड भोपाल डॉ. पूजा सिंह ने अवसंरचना कोष योजनाओं का लाभ लेने हेतु मार्गदर्शन दिया। कार्यकारी निदेशक, एमपीआईडीसी उज्जैन श्री राजेश राठौर द्वारा उद्योग में दी जाने वाली सुविधाओं एवं प्रावधानों की जानकारी दी गई। कृषि महाविद्यालय झालावाड़ डॉ. निर्मल मीणा ने जिले में फल, सब्ज़ी, औषधीय एवं मसाला फसलों को बढ़ावा देने तथा मसाला प्रसंस्करण उद्योग विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री नवीन शुक्ला ने उद्योगों हेतु एमएमएमई योजनाओं के लाभ के बारे में मार्गदर्शन दिया। रेम्प कंसल्टेंट डॉ. अजय दुबे ने आरएएमपी एवं आईटीआर से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। पशु चिकित्सक आगर अंकित जैन,  द्वारा पशुपालन आधारित उद्योग स्थापित करने की जानकारी प्रदान की गई। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री श्रीकांत सक्सेना ने बैंक योजनाओं के अनुदान एवं लाभ लेने की प्रक्रिया बताई। सहायक कृषि यंत्री आगर श्री अशुतोष बरोड़ ने कृषि मशीन आधारित एवं कृषि अभियांत्रिकी उद्योग स्थापित करने की जानकारी प्रदान की तथा एआईएफ योजना में मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विजय चौरसिया एवं सहायक नोडल अधिकारी राम सोलंकी, सहायक संचालक द्वारा सभी अतिथियों एवं कृषकों का आभार व्यक्त किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube