मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। तंबाकू मुक्त युवा अभियान अंतर्गत जिले की शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त बनाने के क्रम में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय तनोडिया को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में जिले में तंबाकू एवं इससे बने हुए उत्पादों से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र बीजापारी द्वारा विद्यालयीन छात्रों एवं किशोरों को तम्बाकू उत्पादों से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी देकर तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने हेतु युवाओं को शपथ दिलाई जा रही है। मध्यमिक विद्यालय तनोडिया में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने “तम्बाकू मुक्त जीवन” की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी तम्बाकू से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे । साथ ही जनजागरूकता रैली निकाली गई ।