कलेक्टर से मिले जिले को गौरान्वित करने वाले प्रतिभागी....
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव से मंगलवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले को गौरान्वित करने वाल लोकनृत्य विधा के प्रतिभागियों ने मुलाकात की। कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि 17 और 18 नवम्बर को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में उज्जैन संभाग की ओर से लोकनृत्य विधा में भाग लेते हुए जिला आगर मालवा की टीम ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। टीम में प्रिया पाटीदार, छवि गर्ग, रश्मि तिवारी, वर्षा धाकड़, वेदांशी पाटीदार, इशिका पाटीदार, खुशी राजपूत, हर्षिता पाटीदार,प्रदीप लोवंशी,कुलदीप पुरी,मनीष मीणा,सियाराम पाटीदार, प्रियंका पाटीदार, आस्था नीमा शामिल है। इसके पश्चात् प्रतिभागियों ने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे से भी भेंट की। सीईओ जिपं ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शक्ति राऊत भी उपस्थित रहीं।