Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पुलिस लाइन आगर में साप्ताहिक जनरल परेड का भव्य आयोजन

अनुशासन, एकरूपता और पुलिसिंग की प्रोफेशनल दक्षता को मजबूत करने पर जोर
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस लाइन आगर में 21 नवंबर शुक्रवार को प्ताहिक जनरल परेड का आयोजन अनुशासन और सैन्य सादगी के साथ सम्पन्न हुआ। परेड का उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन, टीम भावना, समय-पालन तथा प्रोफेशनलिज्म को और अधिक सुदृढ़ करना रहा। परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया जिन्होंने परेड की सलामी ली और उपस्थित पुलिस बल की तैयारियों की सराहना की। उत्कृष्ट टर्न-आउट एवं अनुशासन प्रदर्शित करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया, जिससे पुलिस बल का मनोबल और बढ़ा।

स्क्वाड ड्रिल में अद्भुत तालमेल एवं दक्षता का प्रदर्शन

परेड उपरांत पुलिस बल ने स्क्वाड ड्रिल का अभ्यास किया जिसमें तालमेल, अनुशासन और त्वरित प्रतिक्रिया की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। विभिन्न मूवमेंट्स में समयबद्धता, एकरूपता और पेशेवर दक्षता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
स्क्वाड ड्रिल का संचालन निरीक्षक अक्षय बेस तथा सूबेदार जितेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया जिन्होंने अपने अनुभव से परेड को और प्रभावी बनाया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं, ओपन जिम और ऑप्टिकल्स सेंटर का विस्तृत निरीक्षण

कर्मियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सराहना, सुधार के निर्देश

परेड के पश्चात पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में स्थापित ऑप्टिकल्स सेंटर और नवीन ओपन जिम का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य-सम्बंधित सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उपलब्ध संसाधनों की सराहना की तथा आवश्यक सुधार एवं उन्नयन हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिम और ऑप्टिकल्स सेंटर का उपयोग अधिक से अधिक पुलिसकर्मी नियमित रूप से करें ताकि उनकी फिटनेस और तत्परता बनी रहे।

नवग्रह वाटिका और योग चक्रम स्थल का निरीक्षण

स्वच्छता, रख-रखाव और सौंदर्यीकरण पर विशेष दिशा-निर्देश

निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक नवग्रह वाटिका तथा योग चक्रम स्थल भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने परिसर की स्वच्छता, पौधों के रख-रखाव, तथा योगाभ्यास की सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने यह निर्देश दिए कि योग स्थल का उचित उपयोग कर पुलिसकर्मी मानसिक शांति, एकाग्रता और तनावमुक्ति के लिए प्रतिदिन समय निकालें। इसके साथ ही आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया गया जिसमें स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुधारों पर तत्काल निर्देश दिए गए।

Arms and Ammunition शाखा (Armourer Section) का सूक्ष्म निरीक्षण

सुरक्षा मानकों के पालन एवं अभिलेखों की शुद्धता पर जोर

पुलिस अधीक्षक ने Armourer शाखा में रखे हथियारों एवं गोला-बारूद की स्थिति, रख-रखाव, सुरक्षा उपायों और रजिस्टरों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी हथियार नियमित रूप से मेंटेनेंस प्रक्रिया से गुजरें और सभी अभिलेख अद्यतन एवं त्रुटिरहित रहें। उन्होंने सुरक्षा उपायों को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हथियारों की मॉनिटरिंग और सुरक्षित भंडारण पुलिस बल की प्राथमिक जिम्मेदारियों में से एक है।

पुलिस कर्मियों की समस्याओं का संवेदनशीलतापूर्वक समाधान

तत्काल प्रभाव से समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश

परेड में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से पुलिस अधीक्षक ने उनकी व्यक्तिगत, प्रशासनिक एवं विभागीय समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समय पर समाधान न केवल उनके मनोबल को बढ़ाता है, बल्कि कार्यक्षमता को भी कई गुना बढ़ाता है।

ऑर्डरली रूम (O.R.) के माध्यम से त्वरित समाधान की पहल

जनसेवा में ईमानदारी, संवेदनशीलता और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने का संदेश

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑर्डरली रूम (O.R.) का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों की लंबित समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और व्यक्तिगत अनुरोधों को सुना गया तथा कई प्रकरणों का तत्काल समाधान किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों और 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति

परेड में पुलिस बल की मजबूत और संगठित उपस्थिति

इस साप्ताहिक परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक सपना परमार, सूबेदार स्टेनो मुख्तियार खान, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण तथा 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस उपस्थिति ने परेड के अनुशासन और सामूहिक शक्ति का सुन्दर प्रदर्शन किया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों से जनसेवा के प्रति संवेदनशील, ईमानदार और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि आम जनता के लिए उसी समय मजबूत होती है जब पुलिस कर्मी संवेदनशीलता और पेशेवर निष्ठा के साथ कार्य करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube