स्थानांतरण एवं तैनाती पर भी रोक, कलेक्टर श्रीमती यादव द्वारा आदेश जारी
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में जिले के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश, स्थानांतरण, तैनाती को प्रतिबंधित किया है।
शुक्रवार को कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 28 अक्टूबर से 7 फरवरी 2026 तक संपादित होगा। कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अवधि में जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम-मंडल एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश, स्थानांतरण एवं तैनाती पर प्रतिबंध लगाया है। अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे और न मुख्यालय छोड़ेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के प्रावधानों के तहत एकपक्षीय दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।