मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एस आई आर) अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार जिले में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07362-292107 / 1950 है। जो 27 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात 10 बजे तक एसआईआर के संबंध में आम नागरिक एवं बीएलओ जानकारी जानकारी साझा कर सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि हेल्प डेस्क से SIR–2003 सूची में नाम खोजने में समस्या आने पर जानकारी साझा की जा सकेगी। हेल्प डेस्क टीम पोर्टल से विवरण प्राप्त कर उपलब्ध कराएगी। ताकि, सहज रूप से गणना पत्रक भरकर SIR पोर्टल पर अपलोड कर सकें। यदि किसी को फॉर्म भरने, डेटा एंट्री, या SIR पोर्टल से संबंधित किसी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा हो, तो वह भी टीम को अवगत करा सकते हैं। टीम समस्या का निराकरण कर संबंधित व्यक्ति को सूचित करेगी।