विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामीण अंचलों में नागरिकों को किया जा रहा जागरूक
ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, एटीएम क्लोनिंग व फेक लोन ऐप्स से सतर्क रहने की अपील
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह 1 से 31 अक्टूबर 2025 के तहत जिला आगर मालवा में निरंतर सायबर जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सायबर अपराधों के विभिन्न रूपों से अवगत कराना एवं डिजिटल सुरक्षा की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है।
अभियान के तहत शनिवार को थाना कोतवाली अंतर्गत उप निरीक्षक विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह एवं शिवदीप सिंह द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, द शेफर्ड हायर सेकंडरी स्कूल तथा दरबार कोठी स्कूल आगर मालवा में विद्यार्थियों और शिक्षकों को सायबर जागरूकता माह के उद्देश्य की जानकारी दी गई। टीम ने छात्रों को बताया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय किसी भी अज्ञात लिंक, फर्जी वेबसाइट या संदिग्ध कॉल से बचें। व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करें।
इसी क्रम में थाना बड़ोद में सउनि रूपेश रावत एवं उनकी टीम द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में आम नागरिकों को सायबर अपराधों के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को ओटीपी शेयरिंग, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, लोन एप्लिकेशन ठगी और सोशल मीडिया हैकिंग जैसे अपराधों से सावधान रहने हेतु प्रेरित किया गया। टीम ने नागरिकों को बताया कि किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें।
वहीं थाना नलखेड़ा क्षेत्र में सउनि आशा लकवाल व उनकी टीम द्वारा ग्राम सेमलखेड़ी, कड़िया, सुईगांव, लालूखेड़ी में भ्रमण कर ग्रामीणों, पेट्रोल पंप कर्मचारियों, खेत मजदूरों एवं राहगीरों को सायबर सुरक्षा के उपाय बताए गए। टीम ने समझाया कि यदि किसी प्रकार का सायबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
इसी प्रकार जिले के अन्य थानों में भी आज सायबर जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया, जिसमें नागरिकों को सायबर अपराध से बचाव हेतु सतर्क रहने और अपने परिवार, मित्रों व सहकर्मियों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गई।
जिलेभर में चल रहा यह अभियान नागरिकों में “सुरक्षित डिजिटल व्यवहार” की भावना को सशक्त कर, सायबर अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक प्रेरक पहल सिद्ध हो रहा है।