Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर- जिला एवं सत्र न्यायधीश चौहान

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए करे योग - कलेक्टर श्रीमती यादव
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर “अपना घर वृद्धाश्रम”में शतायु एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। वृद्धजन हमारे परिवार और समाज के अमूल्य धरोहर है, इनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। यह बात जिला एवं सत्र न्यायधीश डी एस चौहान ने 1 अक्टूबर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर “वृद्धाश्रम अपना घर” में जिला स्तरीय शतायु एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा "समावेशी भविष्य के लिए वृद्धजनों की आवाज को सशक्त बनाना " थीम पर आयोजित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चौहान, कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट अरुण सिंह द्वारा अपना घर वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों का अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन जन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शाल, श्रीफल और पुष्प मालाओं से सम्मान किया तथा स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की गई। 
     कलेक्टर श्रीमती यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के प्रति कृतज्ञता और आदर की भावना ही समाज की खुशहाली की सच्ची राह है। वृद्धजनों के पास अनुभव का खजाना होता है, युवा पीढी को उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। वृद्धावस्था में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिया नियमित योग करे, अपनी रुचि अनुसार गतिविधियां कर आनंदित रहे। उन्होंने कहा कि अपना घर वृद्ध आश्रम की सुविधाओं को ओर अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिंह  ने कहा कि वृद्धाजन का अनुभव परिवार की सफलता की सीढ़ी का काम करता है, इनका सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढोके ने भी संबोधित कर युवा पीढ़ी को परिवार के वृद्धजनों के सानिध्य में रहकर उनके अनुभवों का लाभ लेने की बात कहीं। जिला विधिक सेवा श्रीमती अश्वनी सिंह ने भी संबोधित किया।
   कार्यक्रम में प्रभारी उप संचालक  विजय चौरसिया ने स्वागत भाषण देते हुए विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की एवं वृद्धाश्रम संचालिका मीना जयंत ने स्वागत कर वृद्धाश्रम की रूप रेखा के विषय में बताया। सामाजिक न्याय विभाग शाखा प्रभारी निलेश झासिया ने आयोजन में वृद्धाश्रम के साथ ही  पेंशनर एसोसिएशन  एवं जिले के वरिष्ठजनों की सहभागिता एवं वृद्धाश्रम के जिले में वर्ष 2016~17 से प्रारंभ होने के साथ ही  वर्ष 2019~20 से ही केंद्रीय अनुदान से विभाग द्वारा संचालन की जानकारी दी।
     वृद्धाश्रम में निवासरत शंकरलाल टेलर ने गीत एवं गजल की प्रस्तुति दी।अतिथियों द्वारा  मुकेश पाटीदार का एक लाख चौदह हजार रक्त यूनिट एकत्रित करवाने एवं सुधीर जैन ,अंकुश भटनागर को सामाजिक कार्यों हैतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अतिथियों ने समस्त वरिष्ठजनों का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल व पुष्प मालाओं से  सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।अंत में वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डीडीआरसी श्रीमती पूजा सिंह ने समस्त अतिथिगण,सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजनों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube