मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने बुधवार को बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यां का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पुरानी धर्मशाला, हिंगलाज मंदिर, कमलकुण्ड, पार्किंग स्थल और मंगलनाथ मंदिर का भ्रमण किया। मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यां की कलेक्टर ने गुणवत्ता परखने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। उन्होंने मंदिर प्रांगण में दुकाने बनवाने के लिये भी संबंधित को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती यादव ने बाबा बैजनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर एसडीएम मिलिन्द ढ़ोके, तहसीलदार विजय सेनानी, मंदिर पुजारी मुकेश पूरी, हाउसिंग बोर्ड अधिकारी, ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।