Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

गणेशपुरा में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु फॉगिंग की

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)।  ग्राम गणेशपुरा में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार के मार्गदर्शन में फॉगिंग की गई। गांव में अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है। 
विदित है कि तीन व्यक्ति डेंगू से प्रभावित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर सक्रिय होकर गांव में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये सार्थक कदम उठा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम में फॉगिंग की गई। प्रत्येक मोहल्ले, गली में जाकर फॉगिंग मशीन के माध्यम से दवा का छिड़काव किया, जिससे मच्छरों के प्रजनन एवं संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।घर-घर सर्वे कर सर्दी, बूखार से पीड़ित मरीजों की आरडी कीट से जांच की गई और क्लोरीन बांटी गई। 
     साथ ही टीम द्वारा ग्रामीणजनों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी देकर अपने घरों एवं आसपास पानी एकत्रित न होने दें, कूलर, टंकी, गमले, पुराने टायर आदि का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का प्रयोग करने और बुखार या शरीर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में जांच करवाने की सलाह दी गई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube