मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. जी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पाँच पौधे लगाए गए।
पौधारोपण के दौरान छात्र-छात्राओं, स्टाफ सदस्यों एवं वन विभाग की टीम ने मिलकर पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प लिया। वर्तमान में परिसर में लगभग 2000 पौधे रोपे जा चुके हैं, जिनमें से अनेक वृक्षों का रूप ले रहे हैं। प्राचार्य डॉ. गुप्ता के नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों से परिसर को हरा-भरा बनाने के प्रयास जारी हैं। इसके अंतर्गत पौधों को कंटीले तारों और जाली से संरक्षित किया गया है तथा गर्मियों में ड्रिप (टपक) सिंचाई प्रणाली से पौधों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
पौधारोपण से पूर्व एनएसएस स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने पार्किंग क्षेत्र से गाजर घास हटाकर परिसर को स्वच्छ किया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र सहायक पीरूलाल खाटकी, वनरक्षक कन्हैया लाल परमार, कमल सिंह मालवीय, नरेंद्र सक्सेना और गणेश गवली की टीम मौजूद रही। महाविद्यालय परिवार से रामकुमार अंजोरिया, काशीराम प्रजापति, मनोज कुमार दुबे, मुकेश कुमार दांगी, डॉ. रेखा चंद्रपाल, सीमा मुवेल, श्रद्धा पांडे, नितेश राठौर, गणेश सोनी सहित कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश जमरा ने प्रदान की।