मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा ने गुरुवार को आगर जिले में खाद्यान्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अध्यक्ष मल्होत्रा ने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों पर खाद्यान्न स्टॉक, वितरण व्यवस्था देखी और आंगनबाड़ी एवं स्कूलों का विजिट कर मध्याह्न भोजन व्यवस्था का जायजा लिया ।
अध्यक्ष मल्होत्रा ने ग्राम गुदरावन में शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का निरीक्षण कर खाद्यान्न स्टॉक और वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए की प्रतिमाह सभी खाद्य पर्चीधारी परिवारों को राशन वितरण करें, जो हितग्राही राशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं, उन्हें मोबाइल पर सूचना दी जाकर राशन प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सेल्समैन दो दुकानों पर राशन वितरण न करें। ऐसी व्यवस्था जिले में कही हो तो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व्यवस्था सुधारे। उचित मूल्य राशन दुकान प्रतिदिन खोली जाए। प्रतिमाह सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाए, बैठक में तीन समय अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों की जगह अन्य सदस्य को नामांकित किया जाए। अध्यक्ष मल्होत्रा ने तत्पश्चात गांव के माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन का वितरण करें। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों से सवाल-जबाव कर शैक्षणिक गुणवत्ता परखी तथा सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि टीएचआर का वितरण समय पर हो और बच्चों को पका हुआ गर्म भोजन मेनू अनुसार दिया जाए। पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया। अध्यक्ष मल्होत्रा ने ग्राम सुईगांव में भी आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूल का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष मल्होत्रा ने जिला चिकित्सालय स्थित एनआरसी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर केएस पेंड्रो, जिला आपूर्ति अधिकारी मालवीय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजीव गुप्ता, परियोजना आधिकारी मनीषा चौबे सहित संबंधित जिले के अधिकारी उपस्थित है।
राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष मल्होत्रा ने जिले में पहुंचने पर बाबा बैजनाथ मंदिर आगर पहुचंकर बाबा बैजनाथ एवं माँँ बगुलामुखी मंदिर नलखेड़ा पहुंचकर माँँ बगुलामुखी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।