एनकोर्ड समिति की बैठक हुई
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन (एनकोर्ड) की बैठक बुधवार को कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। जहां जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम, तस्करी पर नियंत्रण एवं जन जागरूकता को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी डॉ. राजीव द्विवेदी, ड्रग इंस्पेक्टर सुश्री रोशनी धुर्वे एवं कृषि विभाग के जिला परामर्शदाता श्री बी.एस. करोरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने हेतु सभी विभाग समन्वित प्रयास करें। नशीले पदार्थों की आपूर्ति एवं दुरुपयोग पर अंकुश लगाएं, किसी भी स्थिति में जिले में प्रतिबंधित एवं नशीले पदार्थां का विक्रय न हों। जिले में अफीम, गांजा, भांग आदि की अवैध खेती पर कड़ी निगरानी रखी जाए। ड्रग इंस्पेक्टर नशीली दवाओं की बिक्री पर निगरानी रखें और मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच करें, प्रतिबंधित एवं नशीली दवाओं का विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर कठोर कार्रवाई प्रस्तावित करें। नशामुक्ति को लेकर जिले के विद्यालय, महाविद्यालयों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाए। इसके साथ ही बैठक में विभागों के बीच नियमित सूचना आदान-प्रदान एवं अंतरजिला/अंतरराज्यीय स्तर पर तस्करी से जुड़े मामलों में संयुक्त जांच की रूपरेखा तय की गई।