मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने निर्देश दिए है कि दीपावली पर्व पर जिले में लगने वाले सभी पटाखा बाजार स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता व्यवस्था हो। किसी भी प्रकार से आगजनी का खतरा नहीं रहे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर के आदेशानुसार अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने सभी एसडीएम व नगरीय निकाय सीएमओ को पत्र जारी कर निर्देश दिए है कि पटाखा विक्रय स्थलों पर शासन निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं तथा अनुज्ञप्तिधारियों से निर्धारित शर्तों का पालन करवाया जाए। आगजनी से सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था रखे। नगरीय निकाय 24 घंटे फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखे। उन्होंने निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार आदि समय समय पर पटाखा विक्रय स्थलों का विजिट कर व्यवस्थाएं देखे। बिना लाइसेंस एवं शर्तों के विरुद्ध पटाखा विक्रय करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करे। पटाखा स्थलों पर सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, पूरी सतर्कता बरतें।
अपर कलक्टर श्री वर्मा ने बताया है कि पटाखा दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बिंदुवार जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए है, यदि किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना परिलक्षित होने पर जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ आदि की होगी। यह सुनिश्चित किया गया है।