मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राष्ट्रीय आजीविका मिशन बड़ौद के कम्यूनिटी हाल में 15 अक्टूबर बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जेंडर संवेदीकरण, साइबर सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।
जिसमे जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह अंतरगत, कुपोषण को दूर करने हेतु संतुलित आहार को अपनाने के बारे मे अवगत कराते हुए फास्ट फूड से बचने तथा पौष्टिक भोजन के घटको की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती संतोष सोनरतिया द्वारा जेंडर विषय पर जानकारी प्रदान की गई। तथा साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता हेतु ममता एच आई एम सी एनजीओ के जिला समन्वयक श्री अनूप पटेल द्वारा उपयोगी जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को प्रदान की गई। वर्तमान समय में तनावपूर्ण जीवन शैली एवं विभिन्न मानसिक समस्याओं के प्रति जागरूकता हेतु मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सहायता विषय पर जमील क़ाज़ी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सत्र लिया गया तथा बेहतर मानसिक स्वास्थ्य हेतु म्युजिक थैरेपी के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, ब्लॉक समन्वयक पोषण राजेश दांगी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी श्रीमती संतोष सोनरतिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।