Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अपने माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है - पूज्य बृज बिहारी सरकार

वास्तविक सुख गो सेवा से ही मिलता है - ग्वाल सन्त गोपालानंद सरस्वती

श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला में गोपाष्टमी पर गोचारण लीला 30 अक्टूबर को
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/बडौद/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। बड़ौद जनपद क्षेत्र में स्थित श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला बरगडी में चल रहें एकादश दिवसीय गो नवरात्रि महोत्सव के नवम दिवस एवं भव्य श्री गो कृपा कथा के अष्टम  दिवस पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता एवं श्री गोपाल परिवार संघ के संस्थापक ग्वाल सन्त पूज्य स्वामी गोपालानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि सच्चा सुख केवल भगवान की पूजा आरती में भी बल्कि वास्तविक सुख गो सेवा में है।
  स्वामीजी ने श्रीकृष्ण योगेश्वर समिति के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहां कि समिति के सभी कार्यकर्ता अपने घर का काम छोड़कर गो सेवा में लगे हैं, इनकी निष्काम सेवा से ही यहां विराजित 1500 गोमाताएं स्वस्थ प्रसन्न रहकर यहां विराज रही है ।
   स्वामीजी ने विद्यार्थियों के जीवन में गोमाता की भूमिका के बारे में बताते हुए कहां कि विद्या वह है जो मनुष्य को दुःख से मुक्त कर दे क्योंकि "विद्या ददाती विनयम" अर्थात विद्या विनय देती है और विद्या विहीन व्यक्ति पशु के समान होता है साथ ही स्वामीजी ने सभी सभी श्रोताओं से आग्रह किया कि अपने बालकों को भगवती गोमाता का दुग्ध पिलाएं क्योंकि गोमाता के दूध से बालकों की बुद्धि का विकास होता है क्योंकि गाय हमेशा आगे बढ़ने का संदेश देती है जैसे गाय के छोटे बच्चे को बछड़ा,उससे बड़े को खेड़ा ,उससे बड़े को नारक्या और उससे बड़े को बैल लेकिन भेस के पाडे को हमेशा पा ही कहलाता है ।

    गो नवरात्रि महामहोत्सव के नवम दिवस पर पूज्य बृज बिहारी सरकार अनिकेत कृष्ण जी महाराज का दिव्य दरबार में बताया कि अपने माता पिता की सेवा से बढ़कर इस संसार में कोई दूसरी सेवा नहीं है क्योंकि जिसने माता पिता की सेवा की है वहीं गोमाता की सेवा कर सकता है और जिसने माता पिता एवं गोमाता की सेवा कर की उसके जीवन में कोई बाधा नहीं आ सकती ।
महाराज जी ने अनेक दुःखी लोगों का दिव्य दरबार के माध्यम से समाधान किया साथ ही दरबार में पधारे सभी भक्तों की सामूहिक अर्जी से हनुमान जी महाराज की आज्ञा से सभी का समाधान किया ।
   आज के दिव्य दरबार ने शारीरिक,मानसिक विकलांग लोगों की समस्या का समाधान कर श्री बृज बिहारी सरकार का दिव्य दरबार का समापन हुआ । दिव्य दरबार में हजारों लोगों ने भाग लिया ।

गो नवरात्रि के नवम दिवस पर आगर बडौद क्षेत्रीय विधायक  माधव सिंह मधु गेहलोत एवं मेहदपुर विधायक  दिनेश जी बॉस ने भगवती गोमाता की पूजन कर पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद लिया ।
 क्षेत्रीय विधायक आगर बडौद मधु गेहलोत ने  पूज्य स्वामीजी सहित सभी भक्तों को अपने छोटे बेटे के विवाह के साथ 451 गरीब कन्याओं का आगामी 14 दिसम्बर 2025 को होने वाले सामूहिक विवाह का आमंत्रण दिया जिसमें बागेश्वर धाम महाराज जी भाग लेने वाले है साथ ही श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला में 21 लाख का एक बड़ा  हॉल गौमाताओं की छाया के लिए बनाने की घोषणा की साथ ही मेहदपुर विधायक दिनेश बॉस ने गोपाष्टमी में श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला में मुख्यद्वार के लिए 251000 रुपए का सहयोग दिया , ज्ञातव्य हो कि आगर बडौद विधायक मधु गेहलोत एवं मेहदपुर विधायक दिनेश बॉस गौसेवा के निमित्त हर प्रकार से सहयोग करते हैं ।

मनीष गवली  किमाया मोटर्स बडौद, सुरेन्द्र सिंह सर पंच एवं मंडल अध्यक्ष,शंकर सिंह मण्डल महामंत्री एवं चंद्रेश शर्मा बडौद आदि अतिथियों का समिति के कार्यकर्ताओं ने बहुमान किया ।

*गोपाष्टमी पर गोचारण लीला 30 अक्टूबर को*:-
     श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला बरगडी में 30 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः09 बजे गोचारण लीला होगी जिसके तहत भगवान कृष्ण एवं बलराम के दिव्य स्वरूप के साथ सभी ग्वाल बाल, एवं गौसेवक गो माताओं को चराने जाएंगे तथा सभी ग्वालों का पूजन एवं गौमाताओं के लिए छपन भोग का भव्य आयोजन होगा ।
 
   गो कृपा कथा के सप्तम  दिवस पर रासबिहारी गोशाला  से नारायण सिंह डाकनी(गरोठ),श्रीराम गोशाला मुंडला सोधिया एवं समस्त ग्राम वासीयों ढोढर से सैंकड़ों मातृशक्ति,युवा एवं बुजुर्गो ने भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई और अन्त में सभी गो प्रेमियों ने यज्ञ शाला की परिक्रमा कर गो व्रती महाप्रसादी ग्रहण की ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube