मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई घटना के तारतम्य में भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुपालन हेतु जिले में स्थित सभी मेडिकल स्टोर्स, क्लिनिक, सरकारी और निजी आपूर्ति केंद्रों पर जांच के लिए अनुभागवार टीम गठित की गई है।
जारी आदेशानुसार अनुविभाग आगर बड़ौद में जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी मिलिन्द ढोके, प्रभारी तहसीलदार विजय कुमार सेनानी, नायब तहसीलदार भंवरसिंह चौहान,, खंड चिकित्सा अधिकारी आगर डॉ. महेश निगवाल, खंड चिकित्सा अधिकारी बडौद डॉ.विवेक पुलैया, औषधि निरीक्षक श्रीमती रोशनी धूर्वे को शामिल करते हुए टीम गठित की है।
इसी तरह अनुभाग सुसनेर नलखेड़ा में गठित जांच टीम में अनुविभागीय दंडाधिकारी सर्वेश यादव, नायब तहसीलदार प्रियांक श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल, नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रजभूषण पाटीदार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव, खाद्य निरीक्षक बीएस जामोद को शामिल किया है।
गठित दल सभी मेडिकल स्टोर्स, क्लिनिक और सरकारी और निजी आपूर्ति केंद्रों पर प्रतिबंधित और अमानक दवाओं की जांच करेगा। विशेष रूप से कोल्डरिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप जैसी प्रतिबंधित दवाओं के क्रय-विक्रय और भंडारण की जांच की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित दवाओं के क्रय-विक्रय और भंडारण में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।