मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 27 सितंबर शनिवार को जिले के टी.बी. मरीजो को स्वेच्छिक रूप से गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ के रूप में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार द्वारा 5 टी.बी. मरीजो को पोषण आहार के रूप में फूड बास्केट प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आम जन से भी अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में नि-क्षय मित्र बनकर टी.बी. मरीजो को फूड बास्केट प्रदाय करने के लिए आगे आए। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह परिहार, सी.बी.एम.ओ. डॉ महेष निगवाल, प्रभारी डी.पी.सी. राजेश चतुर्वेदी एंव अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।