मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सेवा पखवाड़ा के तहत समाजिक न्याय विभाग द्वारा शनिवार को बड़ा गणेश मंदिर परिसर में जिला स्तरीय कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित कर सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक मधु गहलोत, विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ,विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरू सिंह चौहान, मयंक राजपूत,लक्ष्मीनारायण , भरत प्रजापत ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने स्वीकृति पर्ची धारी 40 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसिकल, व्हील चेयर,तीन पहिया साइकिल, कान की मशीन, कृत्रिम पैर, रोलेटर, बैसाखी, छड़ी आदि सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे भी उपस्थित रही।
प्रभारी उपसंचालक विजय चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।शाखा प्रभारी सामाजिक न्याय निलेश झासिया ने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व में ही एडीप योजनांतर्गत दिव्यागजनो का चिन्हांकन करवा लिया गया था ,जिन्हें सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। उपकरण वितरण के दौरान एओ डीडीआरसी सहित समस्त स्टाफ द्वारा उपकरण वितरण में विशेष सहयोग प्रदान कर वितरण करवाया गया। समस्त एसएसओ उपकरण वितरण के दौरान उपस्थित रहे।