योजना के प्रति किसानों में उत्साह
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्य प्रदेश शासन द्वारा सोयाबीन उत्पादक कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करने हेतु प्रारंभ की गई भावांतर योजना में जिले के कृषकों का उत्साह बड़ा है। पंजीकृत कृषक प्रतिदिन बड़ी संख्या में जिले की कृषि उपज मंडियो में अपनी सोयाबीन, योजना के तहत बेच रहे हैं। 24 अक्टूबर से प्रारंभ हुई भावांतर अवधि में अब तक 3013 कृषक 42298.39 क्विंटल सोयाबीन मंडियों में बेच चुके है।