मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण जारी है। आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण/ मॉनिटरिंग हेतु एस एस राठौर, रा.प्र.से. (सेवानिवृत्ति) मोबाइल नंबर 9713030989 को जिला आगर मालवा हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रेक्षक राठौर जिले में मंगलवार को उपस्थित हो चुके है। त्रि स्तरीय पंचायत पंचायत/ नगरीय निकाय वार मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 में कोई भी आपत्ति/ शिकायत हो तो प्रेक्षक से प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक नवीन सर्किट हाउस, कक्ष क्रमांक 3 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रेक्षक नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में लेंगे जानकारी
नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक राठौर 15 अक्टूबर को नगर परिषद नलखेड़ा, बड़ागांव, एवं जनपद पंचायत नलखेड़ा का भ्रमण करेंगे, 16 अक्टूबर को नगर परिषद सुसनेर, बडौद, सोयतकला एवं जनपद पंचायत सुसनेर, बडौद, तथा 17 अक्टूबर को नगर पालिका आगर, कानड़ एवं जनपद आगर का भ्रमण करेंगे।