मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को नवरात्रि पर्व पर माँ बगुलामुखी मंदिर नलखेड़ा का संयुक्त भ्रमण कर मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर-एसपी ने माँ बगुलामुखी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की । तत्पश्चात् दर्शन, पार्किंग, भोजन प्रसादी वितरण आदि व्यवस्था देखी गई।
कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को लखुंदर नदी ब्रिज पर प्रकाश की र्प्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थ सदन के पास बने पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर साइन बोर्ड, बैरिकेट्स एवं सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली और पार्किंग संचालक को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि श्रद्धालुओं से वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित शुल्क से ज्यादा नहीं लिया जाए और उनके साथ मधुर व्यवहार रखें। साथ ही किमती सामग्री वाहनो में न छोड़ने हेतु एलाउंस भी किया जाए, पार्किंग स्थल से मंदिर तक आने वाले ई-रिक्शा की व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने मंदिर प्रांगण में बने दवाई केंद्र, भंडार गृह एवं भंडारे का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू दर्शन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत दिशा सूचक बोर्ड भी लगाए जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सर्वेश यादव, नलखेड़ा सीएमओ, यातायात प्रभारी जगदीश यादव, थाना प्रभारी नागेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी, जनपद पंचायत सीईओ अश्विनी पाटीदार, पटवारी मुकेश सिंह चौहान, रामपाल सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।