Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई अल्पविराम कार्यक्रम की पहली कार्यशाला

मनुष्य जीवन बड़ा उपहार, सदुपयोग करें

आनंद के साथ कार्य करने से सफलता निश्चित, अपेक्षा और उपेक्षा से मुक्त होना ही आनंद

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों और नागरिकों में आनंद की अनुभूति के लिए संचालित अल्पविराम का परिचय हेतु कार्यशाला कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव और जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग अपर कलेक्टर आरपी वर्मा तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नन्दा भलावे कुशरे के निर्देशन में जन अभियान परिषद के सहयोग से जिले में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम की पहली कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई। दीप प्रज्वलन के बाद परामर्शदाता डॉ मीना स्वर्णकार ने गीत हमको मन की शक्ति देना प्रस्तुत किया। 
     जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आनंद विभाग और जन अभियान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में जिले में पहला आयोजन है। इसमें ऐसे लोकसेवकों को बुलाया गया है जिनका संबंध सीधा आम जनता से होता है ताकि वे उनसे सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार कर आनंद के साथ कार्य संपन्न कर सकें। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मनोज शर्मा ने उद्घाटन सत्र में अल्पविराम के अनुभव को बताते हुए कहा कि घर से निकलते ही तनाव शुरू हो जाता है , मनुष्य का जन्म ही तनाव यानि रोने से होता है लेकिन तनावों के बीच आनंद की खोज करना मानवीय गुण है। आनंद के साथ कार्य करने से सफलता निश्चित होती है। अपेक्षा और उपेक्षा से मुक्त होना ही आनंद है।
    उपस्थित प्रतिभागियों से परिचय सत्र आनंदम सहयोगी दिनेश सिंह आंजना ने लिया। विभाग और अल्पविराम का परिचय देते हुए मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने आनंद की ओर सत्र के माध्यम से कुछ प्रश्नों के द्वारा जीवन में अल्पविराम और आनंद के महत्व को विस्तारित किया। जिला संपर्क प्रभारी और मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार ने जीवन का लेखा जोखा सत्र के द्वारा मदद मिलने पर कृतज्ञता के भाव प्रकट करना और निस्वार्थ भाव से मदद करने पर होने वाली आनंद की अनुभूति पर चर्चा की । सीईओ जनपद पंचायत आगर मोहनलाल स्वर्णकार ने इस विषय पर अपने अनुभव सुनाए। दिनेश सिंह आंजना ने जीवन के लेखा जोखा के शेष दो प्रश्नों के माध्यम से क्षमा मांगकर और क्षमा करके आनंद की अनुभूति पर संवाद किया। सत्र के दौरान बनी अपनी सूची पर दिनेश तिवारी, पल्लवी यादव, डॉ जगदीश मालवीय, कमल वर्मा, डॉ मीना स्वर्णकार, मोहनलाल मड़ौद, सुनील चौहान आदि प्रतिभागियों ने अपने जीवन के अनुभवों को याद करते हुए अल्पविराम के महत्व को समझा। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद् के परामर्शदाता नारायण सिंह बगाना, पल्लवी यादव , गोविंद सिंह राजपूत , सुनील मालवीय, डिम्पल योगी, कमल वर्मा का सहयोग रहा।
    जनपद पंचायत सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार की उपस्थिति में प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। देवेंद्र शर्मा ने जिला अधिकारियों, अतिथियों, आनंद विभाग की टीम, उपस्थित प्रतिभागियों तथा जन अभियान परिषद के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube