हवा-हवाई आंकड़े लेकर बैठक में न आएं
कलेक्टर श्रीमती यादव ने स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास की संयुक्त बैठक लेकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में 70-80 प्रतिशत की उपलब्धि पर्याप्त नहीं है, शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कम लक्ष्य प्राप्ति पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संस्थागत प्रसव, एएनसी पंजीयन, एनिमिया अभियान, स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान, टीकाकरण व हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली, अद्यतन जानकारी न होने पर अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हवा-हवाई और पुराने आंकड़ों के साथ बैठक में न आएं। आगामी सप्ताह में पुनः समीक्षा होगी, विभागीय अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल पुख्ता और अद्यतन जानकारी साथ लाएं, अन्यथा कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी बीएमओ को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों का उपचार बेहतर ढंग से किया जाए। मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले। दवाईयां का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखें। चिकित्सक निर्धारित समय अनुसार उपस्थित रहकर मरीजों को अपनी सेवाएं दें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीयन अनिवार्य करें तथा गर्भावस्था के दौरान होने वाली सभी जांचे समय पर की जाए। टीकाकरण कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान में लगे शिविरों में एनिमिया से ग्रसित महिलाओं को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजीव गुप्ता, सभी बीएमओ, सीडीपीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।