Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

एसपी ने किया माँ बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा का भ्रमण

शारदीय नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु दिए निर्देश

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। 22 सितंबर सोमवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने 21 सितंबर रविवार को बगलामुखी मंदिर, नलखेड़ा का भ्रमण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम माँ बगलामुखी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा तत्पश्चात मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में स्वच्छता, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था को व्यवस्थित रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर के मार्ग पर आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं भीड़ प्रबंधन हेतु अलग-अलग लेन बनाकर श्रद्धालुओं के सुचारू दर्शन कराए जाएं।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आदेश दिए कि मंदिर के मुख्य प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती हो। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले एवं संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। अव्यवस्थित पार्किंग पर नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। साथ ही, वैकल्पिक मार्गों व निर्धारित पार्किंग स्थलों की पूर्व सूचना श्रद्धालुओं को दी जाएगी ताकि यातायात बाधित न हो।_

इस अवसर पर  एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर देवनारायण यादव, थाना प्रभारी नलखेड़ा नागेश यादव सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

आगर मालवा पुलिस श्रद्धालुओं से अपील करती है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, जिससे शारदीय नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube