मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर “शक्ति पर्व” का आयोजन 22 सितंबर 2025, सोमवार को सायं 6:30 बजे से माँ बगलामुखी मंदिर, नलखेड़ा में किया जाएगा।
इस प्रदेश स्तरीय महोत्सव में आदि शक्ति की महिमा और वैभव को विभिन्न कला रूपों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत आगर मालवा की लोकगायिका रागिनी मालवीय भक्ति लोकगायन की प्रस्तुति देंगी। इसके पश्चात नटराज अकादमी, भोपाल के कलाकार माँ के नौ रूपों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे। वहीं संतोष अग्निहोत्री एवं साथी, इंदौर द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत कर मंदिर परिसर को माता के जयकारों से गुंजायमान किया जाएगा।
संस्कृति विभाग ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं एवं कला प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर देवी आराधना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लाभ लेने का आग्रह किया है।