आगर-मालवा(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा बुधवार को जिले के सोयत पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
आपको बता दे कि कलेक्टर ने तहसील स्तर पर लम्बित नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर तहसीलदार को राजस्व महा अभियान 2.0 अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम मिलिंद ढोके, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।