आगर मालवा(गिरिराज बंजारिया)। स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व जिले में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।
संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। कलेक्टर सिंह द्वारा सभी उपस्थित शासकीय सेवकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। कलेक्टर ने इस दौरान शासकीय सेवकों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह दिन हमें देश हित में अपना सर्वेश्रेष्ठ योगदान देने हेतु संकल्पित करता है, हम ईमानदारी से अपने दायित्वों को निर्वहन करें, नागरिकों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देकर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने का कार्य करें।