Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

राजस्व महा अभियान में ऐसा कार्य करें जिससे राजस्व विभाग की प्रशंसा हो - राजस्व मंत्री वर्मा

तहसीलदार जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुने और त्वरित समाधान करे

आगर जिले में अभियान की प्रगति पर सराहना की

गोचरभूमि और शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण तत्काल हटाये 

राजस्व मंत्री वर्मा ने आगर मालवा जिले में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व महा अभियान 2 की समीक्षा की

आगर-मालवा(गिरिराज बंजारिया)। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान 2 के तहत अविवादित नामान्तरण, बंटवारे के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करे, अभियान में ऐसा कार्य करें जिससे राजस्व विभाग की प्रशंसा हो,तहसीलदार जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुने और त्वरित समाधान करे,  स्पाट देखकर सभी का हित  देखकर उचित निर्णय करे, ताकि जनता मे अधिकारी के प्रति  विश्वास बढ़े। राजस्व मंत्री वर्मा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष आगर- मालवा जिले में राजस्व महा अभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। राजस्व मंत्री वर्मा ने बैठक में बंटवारा, नामान्तरण, नक्शा तरमीम,ईकेवायसी अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने राजस्व महा अभियान की प्रगति की बिन्दुवार  जानकारी दी, आगर जिले की प्रगति पर राजस्व मंत्री वर्मा द्वारा सराहना की गई
       बैठक में कमिश्नर संजय गुप्ता, विधायक आगर मधु गहलोत, विधायक सुसनेर भैरोसिंह बापू,  सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर,एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर मिलिन्द ढोके,एस एल आर श्रीमती प्रीति चौहान, लोक सेवा प्रबंधक लाखन सिंह सहित जनप्रतिनिधि चिन्तामण राठौर,भैरोसिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, ओम मालवीय, विजय यादव, कैलाश कुंभकार,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार  उपस्थित थे।
  राजस्व मंत्री वर्मा ने निर्देश दिए कि पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियो के बैंक खाते आधार से लिन्किग का काम शत-प्रतिशत करवाये, स्वामित्व योजना मे काम सितम्बर माह मे पूर्ण करे। किसानों को फसल उत्पादन करने के लिए यदि जमीन पर आने जाने मे कोई बाधा हो तो तहसीलदार प्राथमिकता से दूर करवाये।  शासकीय भूमि/गोचरभूमि पर अतिक्रमण हो तो तत्काल हटाये, अधिकारी निडर होकर पूरी शक्ति से काम करे, अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी से करे। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि गडबडी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

राजस्व मंत्री वर्मा ने आमजन से  आवेदन लेकर समक्ष मे समस्या सुनी

  राजस्व मंत्री वर्मा ने बैठक के उपरांत आमजन की समस्या से संबंधित आवेदन लेकर समक्ष मे उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित तहसीलदार को आवेदन सौंपकर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कुण्डालिया डेम मे हुई गडबडी मे जो भी दोषी हो उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए।

- इसे भी पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.