नलखेड़ा(गिरिराज बंजारिया)। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव नलखेड़ा नगर में एक विशाल चल समारोह के द्वारा निकाल कर मनाया गया नलखेड़ा में आदीवासी समाज के तत्वधान में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का चल समारोह शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लखुंदर नदी के पास से शुरू हुआ शासकीय अस्पताल सरदार पटेल चौराहा शिवाजी चौराहा थाने के सामने गणेश दरवाजा, चोक बाजार, डोकरपुरा, तहसील रोड़ होता हुआ मां बगलामुखी मंदिर पहुंचा जहां महापुरुषों के माल्यापर्ण के पश्चात् महासभा एवं समापन कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया चल समारोह में डीजे, ढोल, ताशे, आदिवासी महापुरुषों की झांकियां शामिल हुई वही शाजापुर आगर राजगढ़ देवास जिलों से बड़ी संख्या में आदीवासी समाज के जन उपस्थित रहें।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now