Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नगर परिषद की बेठक संपन्न विभिन्न विकास कार्यो का प्रस्ताव पारित

सुसनेर-(गिरिराज बंजारिया)। नगर परिषद सुसनेर की बेठक शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे 54 प्रस्तावो पर सर्व सम्मति से निर्णय लिये जाकर नगर मे वर्षो से लम्बित समस्या सब्जी मण्डी जो कि हमेशा शांति समिति की बैठकों मे छाई रहती हे। उक्त सब्जी मण्डी को जो कि वर्तमान मे काफी स्थान कम पडता हे वही नगर परिषद की दुकानो के सामने मण्डी लगाई जाती हे वही हाथ ठैले वालो को भी अनेको बार समझाईश देने के बाद भी रोड पर ठैले खडे कर देते हे वही आये दिन विवाद होता रहता  है इस समस्या का हल करने के लिये नगर की सब्जी मण्डी को आजीवीका मिशन कार्यालय के समीप लगाये जाने ,विभिन्न वार्डो मे नली निर्माण , सी सी रोड निर्माण , प्लाटो भवनो के नामांतरण करने सहीत अन्य विषयो पर प्रस्ताव पारित किये गये। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ममता राकेश जेन , पार्षद ईबाद उल्ला खां, प्रेमलता ईशवर सिंह , नईम अहमद मेव , प्रदीप सोनी, दिलीप जेन , जितेन्द्र सावला , राकेश कानुडिया, टोनी शेख , अर्जुन जादमे, मीना पवन शर्मा , सीएमओ ओपी नागर , जमील उर रहमान , अखलाक खानं , इंजिनियर अमित गोड सहीत अन्य मोजुद थे।

- इसे भी पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.